लक्ष्मी प्राप्ति के अचूक उपाय मंत्र व स्तोत्र
वर्तमान समय में धन अर्जन करना अत्यंत आवश्यक हे।
परंतु किसी कारण वश अगर अपने जीवन में पर्याप्त धन नहीं कमा पाए तो उसके लिए में आप सभी के लिए लक्ष्मी प्राप्ति के लिए उपाय मंत्र ओर स्तोत्र लिख रहा हु
सच्ची निष्ठा व श्रद्धा
सर्वप्रथम यह आवश्यक हे कि जो भी यह उपाय मंत्र या स्तोत्र जो उचित लगे उसका पाठ करे उसे अपने इष्ट व माता लक्ष्मी पर पूर्ण विश्वास होना चाहिए । अगर सच्ची निष्ठा के साथ आपने यह कर लिया तो माता की कृपा से आप सभी के घर पर धन की कोई कमी नहीं होगी ।
उपाय मंत्र स्तोत्र करने की विधि
आप सभी को यह कर्म नित्य दिनचर्या में लाना होगा कम से कम 45 दिन का नियम बना ले ।
सुबह अपने नित्य कर्म से निवृत होकर । घर में जहां भगवान का मंदिर हो या गर से बाहर मंदिर हो वहां जाकर आसान लगाए ।
उसके बाद अपने गुरु इष्ट देव आदि का स्मरण करे, अपने कुल देवता व कुलदेवी का ध्यान करे।
तथा उसके बाद उपाय मंत्र व स्तोत्र पाठ करे।
पाठ की संख्या निश्चित रखे 1-5-11-21-51 आदि जितना आप को समय मिले उतना निश्चित करे।
पाठ पूरा हो जाने पर जल छोड़ कर मां लक्ष्मी को पाठ अर्पण करे
अर्पण विधि आगे लिख दी जाएगी।
*लक्ष्मी प्राप्ति के उपाय –
1) काली बिल्ली की जेर को तिजोरी , व्यापार स्थान, या जेब में रखने से जीवन धन धान्य से परिपूर्ण होगा।
2) दूसरा उपाय एक यंत्र का हे इस यंत्र को शीशे की फ्रेम में या किसी तांबे की चदर के ऊपर जड़वा ले व सुरक्षित स्थान पर गर में रख दे।
यह यंत्र आप के भाग्य को पलट देगा ,आप जीवन की किसी भी मूल भूत आवश्यकता के लिए दुखी नहीं होंगे ।
इस यंत्र के प्रभाव से चंचला लक्ष्मी स्थायित्व ग्रहण करेगी।
*लक्ष्मी प्राप्ति का मंत्र
1) पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी बांछाभूत प्रेत सर्वशत्रु हरिणी दर्जन मोहिनी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धी कुरु कुरु स्वाहा।
2) श्रीं हीं श्रीं कमले कमलालए प्रसिद्ध प्रसिद्ध श्रीं हीं श्रीं ॐ महालक्ष्मये नमः।
लक्ष्मी प्राप्ति स्त्रोत्र
इसके अलावा आप लोग महालक्ष्मीअष्टकम स्तोत्र,कनक धारा स्तोत्र आदि का पाठ भी कर सकते हे ।
ये सभी स्तोत्र भी आप को इसी पेज पर मिल जाएंगे ।
मंत्र स्तोत्र पाठ आदि करने पर आप को अर्पण करना हे
जैसे आप ने अगर स्तोत्र पाठ किया हे तो आप को कहना हे
अनेन कृतेन यथा शक्ति स्त्रोत्र पाथम श्री महालक्ष्मी देव्या प्रियतानमम।
श्री रस्तू शुभम
Hi