शुगर का आयुर्वेदिक रामबाण इलाज
मधुमेह ( Diabetes) एक ऐसा रोग हे जिसके हो जाने पर रोगी को कई शारीरिक परेशानियों से जूझना पड़ता हे ।
यह रोग हो जाने पर अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो यह शरीर के ओर भी ऑर्गेंस को फैल कर देता हे ।
जिससे हार्ट अटैक , किडनी फेलियर जैसी कई गंभीर बीमारियां हो जाती हे ।
इसका उपचार सही समय पर होना अति आवश्यक हे ।
मधुमेह के रोगी जो नियमित रूप से इंसुलिन या गोली ले रहे हे ।
जिनकी शुगर कंट्रोल नहीं हो रही हो , मूत्र में शक्कर अधिक जाती हो वो निम्न औषधि का प्रयोग करे–
1) शिलाजीत
2) विजय सार
3) गिलोय सत
4) गुड़मार बूटी
5) चीजक।
यह सब वस्तुएं सरलता से पंसारी की दुकान पर मिल जाएगी ।
केवल गुणवत्ता सुनिश्चित करे।प्रयोग विधि–
इन सब वस्तुओं को एक ही वजन में बराबर ले ले।
इसके बाद इनको कूटकर पाउडर कर ले , दान रहे इन्हें कूटना हे मिक्सर में पीसे नहीं ।
फिर किसी छन्नी से छान कर 1 महीने के हिसाब से उसकी गोलियां बना ले।
इन गोलियों को सुबह व शाम गर्म दूध के साथ सेवन करे।
यह गोलियां 31 दिन तक काम में लानी हे ।
इससे शुगर लेवल कम हो जाएगा ।
उसके बाद यह उपाय करे।
दूसरा उपाय –
किसी आम के पेड़ से उसके पके हुए पीले पत्ते ले आए ।
उन्हें कूट कर पानी में डाल दे , उस पानी को नियमित 2–3 बूंद रोज एक गिलास पानी में डाल कर सुबह खाली पेट ले। यह आप को 41 दिन तक लेना हे ।
इससे शुगर जड़ से खत्म हो जाएगी ।
मीठे से परहेज करे व ये औषधीया रोजाना नियम से ले ।
साथ ही शुगर लेवल चेक करते रहे ओर डॉक्टर द्वारा दी गई दवाई लेते रहे , शुगर लेवल कम होने लगे तब डॉक्टर द्वारा दी गई दवां की मात्रा कम करते रहे ।
मन में किसी भी प्रकार का संचय नहीं रखे, अवश्य आप की शुगर माभूमेह रोग समाप्त हो जाएगा।
श्री रस्तू शुभम्