नोकरी में जल्द से जल्द प्रमोशन का उपाय

Spread the love

नोकरी में जल्द से जल्द प्रमोशन का उपाय

प्राय देखा गया हे कि कई व्यक्ति जो मेहनत करने के बाद भी उचित पद पर नहीं पहुंच पाते।
वहीं उनसे कम मेहनत करने वाले लोग प्रमोशन पा जाते हे।
अब ऐसा कई ज्ञात अज्ञात कारणों से होता हे ।
आप सभी के लिए वह जानना जरूरी नहीं हे आपको बस उन चीजों का उपाय जानना जरूरी हे ।
जो में यहां लिख रहा हु।
उपाय थोड़ा कठिन हे परंतु 100% सही व सटीक हे ।
सरल उपायों का फल थोड़ा कम होता हे वहीं कठिन उपाय मनवांछित फल देते हे।
इन्हीं सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ये उपाय आप सभी सर्व सामान्य जनों के लिए लिख रहा हु ।

उपाय कुछ इस प्रकार हे –
जिस किसी को अपनी नौकरी या व्यवसाय में उन्नति पानी हो उसे नित्य प्रति कुछ मीठे चावल पकाकर एक सप्ताह तक कौवों को खिलावे ।
जब कौवे काफी तादाद में इकट्ठे होने लगें तो वह चावलों की मुट्ठी भरकर ऊपर को फेंक दे।
जिससे कि कौवे उसे खाने के लिये एक साथ झपटें औ आपस में लड़ें जिससे उनके छोटे-छोटे बाल जमीन पर गिर जावें।
अब आप उन बालों को चुन लें, जब आपके पास काफी तादाद में बाल एकत्रित हो जायें तो उनमें शहद और मोम मिलाकर एक तागा-सा बट लें और अपने पास सुरक्षित रख लें।
कोई भी प्रार्थना पत्र लिखने समय या हस्ताक्षर करने के समय या किसी बड़े आदमी से मिलने जाने के समय इस तागे को दाहिने हाथ में बाँधकर ईश्वर का स्मरण करके कार्यारम्भ करके उस परमात्मा की लीला देखे ।

मेरा विश्वास हे कि यह उपाय आप की मनोकामना अवश्य पूरी करेगा ।

मां आप सब की मनोकामनाएं पूर्ण करे।

श्री रस्तू शुभम्

Leave a Comment

Astro Kushal