नवनिर्मित मकान में खुशहाली व धन लाभ के लिए उपाय

Spread the love

नवनिर्मित मकान में खुशहाली व धन लाभ के लिए उपाय

नवनिर्मित मकान में खुशहाली व धन लाभ के लिए उपाय
मेरे स्वयं के सामने इसे कई व्यक्ति आए हे, जो नया मकान या नई दुकान करके परेशानी में आ जाते हे ।
इसका मुख्य कारण या तो मकान सही मुहूर्त पर नहीं बना या मुहूर्त सही तरीके से नहीं हुआ।
ओर कई व्यक्ति इन्हीं कारणों से सालों साल अपने घर का कार्य पूरा ही नहीं कर पाते ।

अगर मकान का निर्माण पूरा हो गया हो तो –
1) अष्टशल्य मेदिनी दोष का परिहार
2) आयव्ययादि दोष का परिहार
3) वेधादी दोष परिहार व घर में शुभ मुहूर्त में वास्तु शांति करवाए।
एवं जिसके घर का कार्य शुरू नहीं हुआ हे उनको घर की नींव का

मुहूर्त करते समय निम्न वस्तुएं नींव में रखनी हे —

मुहूर्त के समय नींव में रखी जाने वाली वस्तुएं –
1) तांबे का लौटा ढक्कन सहित।
2) चांदी का सर्प सर्पिणी का जोड़ा।
3) चांदी का एक छोटा सा पतरा (टुकड़ा)।
4) पूजा वाली 5 छोटी सुपारिया।
5) हल्दी की 7 साबुत ओर साफ गांठे।

सभी वस्तुओं को प्रयोग करने की विधि–
इन सब वस्तुओं को इक्कठा कर के तांबे के लौटे में डाल दे।
उसके बाद लौटे को घी या पानी से पूरा भर दे।
ऊपर से ढक्कन लगा कर मुख्य द्वार से पश्चिम की ओर नींव में दबा दे।
ओर अगर संभव हो तो किसी योग्य पंडित को मुहूर्त के लिए बुला ले।
ताकि कोई त्रुटि नहीं रह जाए।

यह सब उपाय करने से पहले गणपति व मात्रिका का पूजन करे।
अपने इष्टदेव , कुलदेव , कुलदेवी का आशीर्वाद ले।

साथ ही इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि वास्तु के हिसाब से ही घर का नक्शा बनवाए ।

वास्तु शांति के लिए योग्य पंडित को ही बुलाए ।
वरना वास्तु कर्म में इतने पाप लगते हे कि अगर वो सब आंखों से दिखने लग जाए तो कोई पंडित वास्तु ही नहीं करवाए ।
अगर वास्तु सही तरीके से नहीं हुआ तो आप ओर परेशानी में आ जाएंगे इस बात का विशेष ध्यान रखें ।

वास्तु की विस्तृत जानकारी आप सभी प्रिय पाठकों को जल्दी ही साइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी ।

श्री रस्तू शुभम्

Leave a Comment

Astro Kushal