ऋण (लोन) से छुटकारा पाने का आसान उपाय

Spread the love

ऋण (लोन) से छुटकारा पाने का आसान उपाय

ऋण से छुटकारा पाने का तरीका ऋण उसे दलदल की तरह है जिसमें से जितना निकलना चाहो उतना ही उसमें फसते जाते हैं। जीवन में कभी ना कभी कहीं ना कहीं हर व्यक्ति को ऋण (लोन )लेना ही पड़ता है ।

अगर ऋण चूक गया तो आदमी भाग्यशाली है अन्यथा कर्ज में कई पुस्ते गुजर जाती है और ऋण जो कि त्यो खड़ा रहता है। ऋण से छुटकारा पाने के लिए यह उपाय सबसे साधारण व सरल है । कोई भी आम आदमी इस उपाय को करके ऋण से अवश्य ही छुटकारा पा सकता है ।

आप सभी को जो भी यह उपाय करें उनको सच्ची श्रद्धा रखनी है। तथा यह उपाय करना है ।

ऋण (लोन) से छुटकारा पाने का आसान उपाय

सर्वप्रथम पांच गुलाब के पूर्ण खिले हुए फूल ले लेने हैं इसके पश्चात डेढ़ मीटर सफेद कपड़ा लेकर सामने बिछाना है तथा तोड़े गए पांचो गुलाब के पुष्पों को गायत्री मंत्र पढ़ते हुए उसे कपड़े में बांध देना है उसके बाद स्वयं को जाकर किसी नदी में जो प्रवाहित हो रही हो उसमें प्रवाहित कर देना है ।भगवान की अनुकंपा से घर में सुख समृद्धि और खुशहाली रहेगी।नदी में प्रवाहित करते समय भी गायत्री मंत्र का जाप करते रहे तथा भगवान से ऋण मुक्ति की प्रार्थना करे।गायत्री मंत्र —ओम भूर भुव स्वह तत सवितुर्वरेनियम भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न प्रचोदयात्

इसके अलावा मन में मां भगवती से प्रार्थना कर कर निम्न मंत्र को यथासंभव रोज दोहराएं

मंत्र —

1)शरणागत् दीनार्तपरित्राणपरायणे । सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणी नमोऽस्तुते ॥

२) करोतु सा नः शुभहेतुरीश्वरी । शुभानि भद्राष्यभिहन्तु चापदः ॥

श्री रस्तू शुभम

Leave a Comment

Astro Kushal