यज्ञ अनुष्ठान पूजा आदि धार्मिक कार्यों के लिए । भगवान के स्वरूप और उन्हें बैठने का स्थान देने के लिए हम मंडल बनाते हे।
आज कल धर्म की हानि होने के कारण व ज्ञान की कमी के कारण कई ऐसे विद्वत जन प्रकट हो गए हे कि उनके हिसाब से ही ग्रंथों का फेर बदल कर देते हे ।
इसी लिए मेरा एक छोटा सा प्रयास हे कि में सभी को सही रास्ता दिखा सकू ओर सभी पाठकों से भी निवेदन हे कि कही में अज्ञानता वस कोई गलत शब्द लिख दु तो मुझे क्षमा करें।
और समय-समय पर कमेंट के द्वारा अपना मार्गदर्शन प्रदान करते रहें।
आज की इस पोस्ट में मैं सभी प्रकार के वैदिक ढंग से बने मंडलों का चित्र यहां दे रहा हूं कृपया करके मंडल इसी प्रकार से बनाएं।
सभी प्रकार के वैदिक मंडल यज्ञ अनुष्ठान हेतु
























